Sunday - 26 October 2025 - 8:03 AM

लखनऊ में आल इंडिया टिप वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, SLA पेनाल्टी पर सीजीएम से हुई अहम वार्ता

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. आल इंडिया टिप वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय महासचिव फ़ज़ल रसूल मंसूरी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीएसएनल सीजीएम कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक अतुल गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान संगठन ने SLA पेनाल्टी को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा।

बैठक में हरियाणा से संगठन के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मध्य प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार शुक्ला, उत्तर प्रदेश के विभिन्न SSA और BA जिलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में टीआईपी साथी मौजूद रहे।

मुख्य मुद्दे जो संगठन ने उठाए

लीज सर्किट पर पेनाल्टी का विरोध: संगठन ने स्पष्ट किया कि बैंकिंग सेवाएं केवल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलती हैं। ऐसे में उसी समय सीमा में SLA लागू किया जाए। 5 बजे के बाद बैंक बंद होने पर पेनाल्टी लगाना अनुचित है।

स्कूल-कॉलेज पेनाल्टी पर रोक: सरकारी स्कूल दोपहर 2 बजे बंद हो जाते हैं। इसके बाद सेवा देना संभव नहीं है। बावजूद इसके SLA पेनाल्टी लगाई जा रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।

ट्रांसमिशन और मीडिया डाउन पर आपत्ति: संगठन ने कहा कि फाइबर ब्रेक या अधिकारियों की लापरवाही से होने वाली देरी के लिए टीआईपी को जिम्मेदार ठहराना गलत है। ऐसे मामलों में पेनाल्टी अधिकारियों के वेतन से काटी जानी चाहिए।

नेटवर्क सुधार की मांग: नेटवर्क फ्लक्चुएशन और बार-बार मीडिया डाउन होने जैसी समस्याओं के स्थायी समाधान की आवश्यकता बताई गई।

सीजीएम का आश्वासन

मुख्य महाप्रबंधक अतुल गर्ग ने संगठन के सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं को दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस और सीएमडी सर तक भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।

बड़ी संख्या में साथी शामिल

कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक के.के. यादव, उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनूप तिवारी, विधिक सलाहकार श्रीमती बीनू सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रणविजय मौर्य, श्री प्रकाश सिंह, अंशु सिंह, शिव प्रसाद पांडे समेत सभी जिलों से आए लगभग 200 टीआईपी सदस्य शामिल हुए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com