जुबिली न्यूज डेस्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संपत्तियों से संबंधित नए बिल के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। बोर्ड ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया और इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। उनका कहना है कि इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के नियंत्रण को सरकार के हाथों में सौंपना है, जो मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता पर हमला है।
बोर्ड के सदस्य ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुसलमानों की धार्मिक संपत्तियां हैं और इन पर सरकार का नियंत्रण नहीं हो सकता। उनका यह भी कहना था कि इस बिल से वक्फ मामलों में मुस्लिम समुदाय की भूमिका कमजोर हो जाएगी, जो कि उनकी आस्था और धार्मिक अधिकारों के खिलाफ है। AIMPLB ने इस बिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और इसे धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के रूप में देखा है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान में फोन टैपिंग पर गरमााया विवाद, गहलोत ने सरकार से मांगी सफा
यह विवाद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण को लेकर सरकार और मुस्लिम समुदाय के बीच गहरे मतभेदों को उजागर करता है, जिसमें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार के हस्तक्षेप को पूरी तरह नकारा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
