क्राइम डेस्क
तंत्र-मंत्र और पाखंडी बाबाओं के फेर में पड़ कर अक्सर मासूम जनता अपने घर को बर्बाद कर देती है। ऐसा ही मामला अलीगढ़ के दादों क्षेत्र से सामने आया है, जहां के गांव सांकरा में एक पति ने अपनी ही पत्नी को ढोंगी साधु से संबंध बनाने से इनकार के बाद गंगा में डुबोकर कर मार डाला।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही महिला के पति और साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या के प्रत्यक्षदर्शी महिला के बेटे लवलेश ने बताया कि पापा ने उसे बोला था कि भाग जा, अगर चिल्लाया तो तुझे भी डुबोकर मार डालूंगा। मृतका की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।
मृतका के भाई गंगीरी के गांव रतरोई निवासी राजेश कुमार ने थाना दादों में लिखाई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को वह गांव के ही जयकुमार के साथ दशहरा पर गंगा स्नान के लिए सांकरा गया था। गंगा स्नान से पहले सांकरा में ब्याही बहन रजनी के घर पहुंचा। बहन ने बताया कि पति प्रेमपाल आयेदिन मारपीट करता है।
इसके अलावा मणि सांकरा घाट आश्रम पर रह रहे साधु संतदास झारखंडी से अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है। उसने बहनोई प्रेमपाल को बुलाया और समझाकर मामला शांत कर दिया। उसके बाद बहन-बहनोई गंगा किनारे खेतों में चारा लेने चले गए और हम लोग स्नान के लिए गंगाघाट पहुंच गए।
शाम करीब पांच बजे स्नान कर बहन के खेत पर गए तो देखा कि प्रेमपाल उसकी बहन रजनी को बीच गंगा में ले जा रहा था। वह चीख रही थी। उसने बहनोई को पुकारा तो वह रजनी को डुबोकर गंगा में तैरते हुए बदायूं की ओर भाग गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
