जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में अपने घर पर एक प्राइवेट समारोह में शादी रचाई थी। इस खास दिन के लिए आलिया ने ट्रेडिशनल रेड साड़ी की जगह पेस्टल कलर की एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गैंजा साड़ी चुनी थी, जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया।

आलिया ने बताया क्यों चुनी ऑर्गैंजा साड़ी
वॉग को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि वह पूरी तरह से साड़ी गर्ल हैं और साड़ी पहनकर ही सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं। उन्होंने बताया, “जब मैंने सब्यसाची के साथ पहली ज़ूम कॉल की, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या पहनना चाहती हूं। मैंने कहा कि मैं बस कंफर्टेबल रहना चाहती हूं और साड़ी पहनना चाहती हूं।”
साड़ी का रंग और डिजाइन
आलिया ने साड़ी के रंग पर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि मुझे व्हाइट और सुनहरे रंग में चाहिए। सब्यसाची ने इसे ‘चाय में डूबी सफेद’ (chai-dipped white) करके ऑर्गैंजा में तैयार किया, जो सरल और शानदार दिखती थी। इसे ज्यादा सजाने की जरूरत नहीं थी।”
![]()
पर्सनलाइजेशन और स्पेशल डिटेल्स
आलिया ने बताया कि साड़ी में लंबी ट्रेन थी और इसे उनके और रणबीर के लिए पर्सनलाइज किया गया। खास बात यह कि साड़ी के कोट पर लिखा था ‘Mrs Hipster’, जो उनके और पति के बीच की एक अंदर की मजेदार बात थी।
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में छात्र नेताओं पर हिंसा जारी, उस्मान हादी की मौत के बाद अब NCP नेता मोतालेब सिकदर पर फायरिंग
ज्वेलरी और ब्राइडल लुक
आलिया की अंकट डायमंड ज्वेलरी भी सब्यसाची कलेक्शन की थी। उन्होंने कहा कि वह बड़ी नेकपीस, बड़े इयररिंग्स और मांग टीका चाहती थीं। अपने परी-कथा जैसे ब्राइडल लुक को उन्होंने सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया, जिसमें ब्लश्ड चीक, न्यूड लिप्स और मस्कारा लगी लैशेज शामिल थीं। उनके सॉफ्ट, वेवी और खुली हुई बालों ने लुक को परफेक्ट बनाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
