जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जुहू पुलिस थाने में दर्ज मामले के आधार पर की गई है।
कौन है वेदिका प्रकाश शेट्टी?
वेदिका शेट्टी ने दो साल तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया। वह न सिर्फ आलिया के निजी कामकाज बल्कि उनके प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions के भी कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन्स संभाल रही थीं। वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने आलिया के फर्जी सिग्नेचर कर के कई पेमेंट्स पास कराए और करीब 76 लाख रुपये का गबन किया।
कैसे हुआ खुलासा?
धोखाधड़ी का खुलासा उस वक्त हुआ जब आलिया भट्ट को वेदिका की ओर से एक पेमेंट लिंक भेजा गया। कुछ गड़बड़ी महसूस होने पर आलिया ने इनवॉइस पर दिए नंबर पर कॉल किया, जो वेदिका के एक दोस्त के पास गया। इससे शक और गहरा हो गया। आलिया ने तुरंत अपने अकाउंट्स का ऑडिट करवाया, जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
मां सोनी राजदान ने दर्ज कराया केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धोखाधड़ी का समय 2023 से 2025 के बीच का है। आलिया की मां सोनी राजदान ने इस साल की शुरुआत में जुहू पुलिस स्टेशन में वेदिका शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि वेदिका ने आलिया के पर्सनल अकाउंट और प्रोडक्शन हाउस दोनों से धोखाधड़ी की है।
ये भी पढ़ें-कैश सुपरवाइजर की हैवानियत! लुलु मॉल में युवती से रेप, धमकाकर कराया शोषण
पुलिस की कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने जांच के बाद वेदिका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वेदिका से जुड़े और भी लिंक और लेनदेन की जांच की जा रही है। यह मामला बॉलीवुड इंडस्ट्री में भरोसे के रिश्तों पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर रहा है।