Wednesday - 2 July 2025 - 10:50 AM

रेल यात्रियों के लिए अलर्ट ! यूपी से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, सफर से पहले ज़रूर चेक करें अपडेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत में हर दिन करीब 2.5 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और देशभर में 13,000 से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर दौड़ती हैं। इतने विशाल नेटवर्क के बावजूद, कई बार रेलवे को तकनीकी कारणों या मेंटेनेंस वर्क के चलते अचानक बदलाव करने पड़ते हैं।

अगर आपने भी आने वाले किसी दिन के लिए रेल टिकट बुक किया है, तो यह जरूरी है कि रवाना होने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें। रेलवे ने आगामी दिनों में कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या पूरी तरह निरस्त किया है।

ऐसे में हो सकता है कि आपकी बुक की गई ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल हो। इसलिए बिना अपडेट लिए स्टेशन पहुंचने से बचें। अब जानिए, किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल और किन रूट्स पर होगा असर।

  • ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 29 जून से 2 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 29 जून से 3 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 29 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 29 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी

शार्टटर्मिनेट ट्रेनों की डिटेल्स

  • ट्रेन नंबर 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी
  • ट्रेन नंबर 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 29 जून और 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी
  • ट्रेन नंबर 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी
  • ट्रेन नंबर 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com