लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अक्शदीप नाथ (141) के शतक और शिवम पाण्डेय (77) के अर्द्धशतक से एलडीए कोचिंग सेंटर ने 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को डीवाईए को 109 रन के बड़े अंतर से मात दी.
एलडीए स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन का विशाल स्कोर बनाया. आर्यन राज मिश्रा (19) और अदितेंद्र सिंह (2) की सलामी जोड़ी कुल 35 रन ही बना सकी. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे शिवम पाण्डेय ने 85 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 77 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

वही रणजी क्रिकेटर अक्शदीप नाथ ने 87 गेंदों पर 20 चौके व दो छक्के से 141 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. डीवाईए से अभिनव शर्मा ने 2 विकेट हासिल किये. निशेष सिंह, तनिष्क वर्मा, रोहित यादव व ध्रुव मिश्रा को एक-एक विकेट मिले. जवाब में डीवाईए 33.2 ओवर में 155 रन ही बना सका और जीत से 109 रन दूर रह गया.
टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और 23 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे. हालांकि विदित जोशी ने 77 गेंदों पर 2 चौके से 45 रन और ऋषि आर्यन ने 47 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 48 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
एलडीए कोचिंग सेंटर से शिवम पाण्डेय ने तीन जबकि प्रियांशु आनंद ने दो विकेट हासिल किये. संजीव यादव, अक्शदीप नाथ, कार्तिकेय जयसवाल व तेजस्व राज को एक-एक विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
