जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई | बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक परेश रावल के फिल्म छोड़ने के फैसले ने हलचल मचा दी है। अब खबर आ रही है कि अभिनेता और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है।
क्यों भेजा गया नोटिस?
अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘Cape of Good Films’ के ज़रिए यह कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही फिल्म छोड़ दी, जिससे भारी नुकसान हुआ। अक्षय का दावा है कि परेश रावल ने गैर-प्रोफेशनल रवैया अपनाया और प्रोडक्शन को बड़ा वित्तीय नुकसान पहुंचाया।
कानूनी सूत्र का दावा
HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कानूनी सूत्र ने बताया:“अगर परेश रावल को फिल्म नहीं करनी थी, तो शूटिंग और खर्च शुरू होने से पहले ही मना कर देना चाहिए था। अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड में भी हॉलीवुड जैसी प्रोफेशनल व्यवस्था लागू हो।”सूत्र के अनुसार, परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक फीस दी जा रही थी।
परेश रावल की सफाई: नहीं हैं कोई क्रिएटिव मतभेद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कहा जा रहा था कि परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेद के कारण फिल्म छोड़ी, लेकिन बाद में उन्होंने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर सफाई दी:“मैं यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से हटने का मेरा फैसला किसी भी रचनात्मक असहमति की वजह से नहीं था। निर्देशक प्रियदर्शन जी के प्रति मेरा गहरा सम्मान और विश्वास है।”
ये भी पढ़ें-अब मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’! उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला
क्या परेश रावल की होगी वापसी?
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि जैसे 2022 में अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा किया था और बाद में लौट आए थे, वैसे ही परेश रावल के भी वापस आने की उम्मीद है।