जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में साइबर क्राइम से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी का एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। अक्षय ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते समय एक अनजान शख्स ने अश्लील मैसेज भेजा और उससे आपत्तिजनक फोटोज की मांग की।

अक्षय ने कहा कि शुरुआत में उस अजनबी ने बेटी की तारीफ करते हुए सामान्य मैसेज भेजे। लेकिन धीरे-धीरे उसने उसकी पहचान पूछी और फिर फोटोज भेजने के लिए दबाव डालना शुरू किया। अक्षय के मुताबिक, बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां को सबकुछ बता दिया।
उन्होंने इस घटना को साइबर क्राइम का गंभीर उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत होती है और आगे चलकर ऐसे मामले बड़े अपराधों में बदल सकते हैं।
बच्चों को साइबर क्राइम की शिक्षा देने की अपील
कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अक्षय ने खास गुजारिश की कि स्कूलों में साइबर क्राइम को लेकर शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को साइबर क्राइम पर एक अलग पीरियड पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे सतर्क रहें और इस तरह की घटनाओं का शिकार न बनें।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की इस अपील को काफी समर्थन मिल रहा है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस कदम को बेहद जरूरी बता रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
