
पॉलिटिकल डेस्क।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ कार्यालय में पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, अखिलेश यादव ने प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी की छवि को सुधारने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : सात साल बाद शिया- सुन्नी एहराम बांधकर होंगे विमान में सवार
यह भी पढ़ें : CBI रेड पर डीएम अभय सिंह ने क्या दी सफाई ?
साथ ही उन्होंने जहां उपचुनाव होने हैं उन जिलों के जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट भी मांगी है। अखिलेश यादव के साथ इस मीटिंग में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, एमएलसी उदय वीर, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी और उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
बता दें कि अखिलेश यादव मंगलवार को विदेश से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से अखिलेश यादव मीडिया और सार्वजानिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि जमीनी स्तर पर वह सक्रिय हैं और कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
