Wednesday - 19 November 2025 - 12:02 PM

अखिलेश यादव का तंज: “आकाश आनंद की जरूरत बसपा को नहीं, बीजेपी को है”

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई बहुजन समाज पार्टी (BSP) की रैली पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज आकाश आनंद की जरूरत बसपा को नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को है।

मायावती की रैली और बीजेपी की तारीफ

गुरुवार को हुई बसपा रैली में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के प्रति नरम रुख अपनाया और मुख्य रूप से कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की और पार्टी समर्थकों से आकाश आनंद का समर्थन करने को कहा।

अखिलेश ने आकाश आनंद को लेकर तंज कसा

पत्रकारों के सवाल पर कि क्या बसपा की रैली से सपा का पीडीए कमजोर हो रहा है, अखिलेश यादव ने कहा—“सभी जानते हैं कि बहुजन समाज पार्टी को जितनी जरूरत आकाश आनंद की है, उससे कहीं ज्यादा जरूरत भारतीय जनता पार्टी को है।”

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर योगी सरकार पर हमला

सपा अध्यक्ष ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा—“हम लोग लोकनायक की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं कि JPNIC को बिकने नहीं देंगे। जयप्रकाश जी का संपूर्ण क्रांति का नारा आज भी प्रासंगिक है। देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा।”

अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि सपा का सिद्धांत कभी नहीं बदला। उनका कहना था कि पूरे देश में एक सोशलिस्ट लीडर को समर्पित JPNIC जैसा म्यूजियम और स्मारक नहीं है।

बिहार चुनाव और महिला सशक्तिकरण

बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान जहां बुलाया जाएगा, वे वहां जाएंगे। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों पर भी जोर दिया—“आधी आबादी के बिना कोई समाज खुशहाल नहीं हो सकता।”

हरियाणा में दलित IPS की आत्महत्या पर दुख

अखिलेश यादव ने हरियाणा में दलित IPS अधिकारी की आत्महत्या पर दुख जताया और कहा कि जाति के आधार पर अपमानित करना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा—“भारतीय जनता पार्टी के लोग PDA से घबराए हुए हैं। जातीय समीकरण को अपने चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। एक चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना, इससे खराब बात देश के लिए और क्या हो सकती है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com