जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा होन की बात सामने आई और चार गाडिय़ां आपस में टकराईं।
इतना ही नहीं इस हादसे में कई के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। ये हादसा हरदोई में हुआ जब उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

इसके आलाव कई लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय मीडिया की माने तो अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।इसके बाद सपा अध्यक्ष को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद लगे जाम को खुलावाया जा रहा है।
इस बीच मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास हादसा हुआ। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें चार से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है और लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
