जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा मूवी तो फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है।”
अखिलेश ने तंज करते हुए कहा कि फिल्म में क्या मुकदमा पलटने वाला सीक्वेंस है, कार पलटने का सीन है, बुलडोजर का स्टंट है और डिप्टी सीएम के डायलॉग्स हैं या सब पर बीप लगी है?
एसआईआर और विदेश नीति पर निशाना
एसआईआर मामलों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया जा रहा है और उम्मीद है वे सहयोग करेंगे।
विदेश नीति पर उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया—
“H-1B वीजा तक नहीं मिल रहा। ये चाहते हैं कि लोग न पढ़ने जाएं, न नौकरी करने विदेश जाएं। सिर्फ गोली चलाएं या फिर रूस की आर्मी में भर्ती हो जाएं।”
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग पर प्रतिक्रिया
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग को लेकर अखिलेश बोले “अगर 20 हजार एनकाउंटर हो चुके हैं और कानून-व्यवस्था ठीक होती तो अपराधी बरेली में कैसे पहुंच गए? सच तो सबको मालूम है।”
गोरखपुर घटना पर भी साधा निशाना
गोरखपुर की हालिया घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। “गोरखपुर में तस्करी पहले भी होती रही है। आज भी वहां नौजवानों की जान जा रही है। एनकाउंटर सिर्फ दिखावा है, जैसे स्क्रिप्ट लिखकर पुलिस को थमा दी गई हो।”