जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार (20 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सरकार और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मौर्य को ‘अनपढ़ आदमी’ कह दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

एक पत्रकार द्वारा जब अखिलेश से उपमुख्यमंत्री मौर्य को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वो भी अनपढ़ आदमी हैं, क्यों नाम लेते हो उनका यार? बेमतलब में नाम लेते हो।” इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर झूठी खबरें चलवाती है कि मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जाए।
जातीय राजनीति का आरोप
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जातीय संघर्ष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जातियों के बीच लड़ाई कराकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा, “जो सरकार जातियों की लड़ाई कराए, वो लोकतंत्र को कमजोर करती है।”
उन्होंने गाजियाबाद की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक व्यक्ति एफआईआर लिखवाने गया था, वहीं मार दिया गया। अखिलेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है।
ये भी पढ़ें-इजरायल-ईरान युद्ध में चीन की चुपचाप एंट्री? रडार से गायब हुए चीन के कार्गो विमान
बीजेपी सरकार शिक्षा विरोधी – अखिलेश यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा अध्यक्ष ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी सरकार पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि “जब सरकार जनता की तरफ देखती है तो अंधी हो जाती है। यह सरकार शिक्षक और शिक्षा विरोधी है। बीजेपी चाहती है कि स्कूल कम हों
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
