Wednesday - 22 October 2025 - 5:40 PM

अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोका गया, फिर सपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया माल्यार्पण

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती पर एक बार फिर सियासी संग्राम देखने को मिला है। पिछले साल हुए हंगामे से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को JPNIC पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने डबल लेयर बैरिकेडिंग कर दी है और आस-पास के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।

हालांकि अखिलेश यादव की ओर से इस बार जेपी प्रतिमा पर माल्यार्पण की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन पिछले दो सालों से इसी दिन हुए हंगामे को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।

पिछले साल गेट फांदकर पहुंचे थे अखिलेश

साल 2023 में अखिलेश यादव ने जेपी जयंती के मौके पर गेट फांदकर परिसर के अंदर जाकर माल्यार्पण किया था। वहीं 2024 में उन्होंने अपने आवास पर ही जेपी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। इस बार प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिस गेट से अखिलेश ने प्रवेश किया था, वहां दीवार और टिन शेड लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने कहा – मुख्यालय में ही कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी की ओर से बयान आया है कि इस बार भी जेपी जयंती का कार्यक्रम सपा मुख्यालय में ही आयोजित किया गया है। फिलहाल JPNIC जाने की कोई योजना नहीं है।

रात के अंधेरे में सपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण

पुलिस की सख्त पाबंदियों के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने रात के अंधेरे में JPNIC के अंदर प्रवेश कर लिया और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे बिना किसी झड़प के वापस लौट गए। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दो साल से जारी विवाद

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से जेपी जयंती के मौके पर अखिलेश यादव और प्रशासन के बीच टकराव होता आ रहा है। हर बार सपा प्रमुख को JPNIC जाने से रोका जाता है। साल 2023 में हुए विवाद के बाद अखिलेश यादव ने कहा था“अगर बीजेपी सरकार इसे (JPNIC) बेचना चाहती है, तो समाजवादी पार्टी इसे खरीद लेगी।”

ये भी पढ़ें-अयोध्या घोटाला खुलासा: प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर ठेकों में करोड़ों का गड़बड़झाला!

इस बार भले ही अखिलेश खुद नहीं पहुंचे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की कि “जेपी विचारधारा” पर उनकी पार्टी का दावा अब भी कायम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com