Thursday - 1 May 2025 - 12:06 PM

जातीय जनगणना पर बोले अखिलेश यादव: “ये INDIA की जीत है”, BJP को दी सख्त चेतावनी

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सख्त चेतावनी भी दी है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जातीय जनगणना का फैसला INDIA गठबंधन की जीत है। यह 90% पीडीए की एकजुटता और 100% जीत का परिणाम है। भाजपा सरकार हमारे दबाव में आकर यह निर्णय लेने को मजबूर हुई है।”

“जातीय जनगणना ईमानदारी से हो”

सपा अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि जनगणना पूरी तरह ईमानदारी से होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि “चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखा जाए। एक निष्पक्ष और सटीक जनगणना ही हर जाति को उसकी वास्तविक जनसंख्या के हिसाब से उसका हक और अधिकार दिला सकती है।”

अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “यह अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम। भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर रहेगा। संविधान से ऊपर कोई मनविधान नहीं चल सकता। ये INDIA गठबंधन की जीत है।”

RLD ने भी साफ किया स्टैंड

जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के महासचिव ने भी अपना रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के पक्ष में है और जनगणना की मांग को समर्थन देती है।

ये भी पढ़ें-झुकती है दुनिया…तो किसने झुकाया? जातीय जनगणना पर कांग्रेस का पोस्टर

सपा प्रवक्ता ने भी जताई खुशी

सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “पीडीए का काफिला अब रुकने वाला नहीं है। अखिलेश यादव की मांग के आगे केंद्र सरकार झुक गई है। जो लोग कहते थे कि जाति केवल चार होती हैं, अब वही छह हजार जातियों की गिनती कराने जा रहे हैं। अखिलेश यादव जिंदाबाद।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com