जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की सियासत में हलचल का सिलसिला हमेशा जारी रहता है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते है। लेकिन एस बार तो कुछ अलग ही देखने को मिला है। दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को निशाने पर लेने के बजाए मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है।

अखिलेश ने दिया मुख्यमंत्री बनने का ऑफर
बता दे कि अब अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।
मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे केशव का पलटवार
दरअसल अखिलेश के इस ऑफर पर भाजपा की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है। सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही हमला किया है। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं। विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है। अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे।
ये भी पढ़ें-देखें वीडियो : किस तरह से संजय सिंह ने एलजी के लीगल नोटिस को फाड़कर फेंका
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी बोला हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार किया और कहा कि मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि सपा गठबंधन के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें-रिलीज से पहले ऐसे देखे ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा का ट्रेलर…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
