जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठाए हैं और सवाल किया है कि क्या यही उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि यूपी में आज महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं.

सपा अध्यक्ष ने लखनऊ में महिला की हत्या को लेकर योगी सरकार को घरेतु हुए कहा कि “अयोध्या की एक महिला जो वाराणसी एक इंटरव्यू के लिए गई थी और उसे वापस अपने भाई के घर लखनऊ आना था, उसके लिए जो उसने ऑटो किया उसमें उसके साथ जो-जो हुआ उसे पुलिस के द्वारा छिपाया जा रहा है. सुनने में आ रहा है कि महिला के साथ रेप हुआ है और उसे वहीं मार दिया गया.
कानून व्यवस्था को लेकर बरसे
अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल ये है जो लोग जीरो टॉलरेंस की बातें कर रहे हैं. अयोध्या की महिला वाराणसी में इंटरव्यू के लिए गई, लखनऊ में अपने भाई के घर जाना चाहती थी. ऑटो में गई, उस महिला ने पूरी जानकारी दी डायल 100 को इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसकी हत्या हुई, रेप हुआ. क्या यही यूपी सरकार का जीरो टॉलरेंस की नीति है. ये सिर्फ एक घटना नहीं हुई है. पूरे उत्तर प्रदेश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रयागराज में भी एक बेटी के साथ जो घटना हुई उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. जहां एक लड़की की आंखें निकाल ली गईं, उसके साथ रेप हुआ. ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं. यूपी में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बेटियां है. ख़ुद बीजेपी सरकार के आंकड़े ही ये बात बताते हैं. छोटी-छोटी बेटियों से रेप की घटनाएं सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-हाथरस का हैवान प्रोफेसर गिरफ्तार…40 से अधिक अश्लील Video, छात्राओं के साथ…
बता दें कि ये घटना मंगलवार रात की है. जब वाराणसी के अपने भाई के घर लखनऊ लौट रही महिला ने आलमबाग बस अड्डे के बाहर से ई ऑटो लिया था. इस घटना में महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोपी ने महिला से ज़ेवर और मोबाइल फ़ोन भी लूट लिया. जिसके बाद उसकी लाश मोहम्मदाबाद से बरामद हुई. महिला ने ऑटो में बैठते ही भाई को लाइव लोकेशन भी भेजी थी.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					