Wednesday - 10 January 2024 - 3:33 AM

अखिलेश यादव ने 2024 से पहले का प्‍लान, विधायकों को सौंपा ये बड़ा टॉस्‍क 

जुबिली न्यूज डेस्क

2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारिया तेज हो गई है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2024 से पहले सपा की ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। निकाय पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अखिलेश ने उसके क्षेत्र के विधायकों को नामित कर दिया है। इसके अलावा जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधानसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी प्रत्याशियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारी पूरी, हेल्प लाइन नंबर जारी

बता दे कि इस संबंध में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह सभी पर्यवेक्षक विस्तारित व नवगठित नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में वार्ड के निर्धारण व परसीमन के काम को दुरुस्त कराएंगे। पिछड़ी जाति की गणना के लिए रैपिड सर्वे के कार्य में हो रही गड़बड़ी को ठीक कराएंगे।

पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने, कटवाने, बदलवाने का काम पार्टी हित में कराएंगे। सपा इससे पहले नगर निगमों के चुनाव के लिए अपने नेताओं व विधायकों को प्रभारी बना चुकी है। पार्टी का सदस्यता अभियान जोरो पर चल रहा है।

इसके खत्म होने के बाद यह प्रभारी व पर्यवेक्षक प्रत्याशी चयन के काम में सहयोग करेंगे। पार्टी इस बार पूरी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए उसने निकाय चुनाव के लिए वोटरों को साधने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सपा अपनी ताकत झोकने को तैयार है।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में हिली जमीन, महसूस किए गए भूकंप के दो हल्के झटके

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com