जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि उनकी गाड़ियों का कुल 8 लाख रुपये का चालान काटा गया है और इसके पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ है।

“सिस्टम बीजेपी नेता चला रहे हैं” – अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा,“ये पूरा सिस्टम बीजेपी का कोई नेता पीछे से चला रहा है। हमारी गाड़ियों का 8 लाख रुपये का चालान काटा गया। सरकार बदलेगी तो इसका हिसाब लिया जाएगा, लेकिन अभी हमने पूरा चालान भर दिया है।”
सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप
अखिलेश ने यूपी सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम सिर्फ विपक्ष की आवाज दबाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-माफी या 5 करोड़: बीजेपी विधायक केतकी सिंह को सपा का कानूनी नोटिस
बीजेपी की सफाई का इंतजार
अखिलेश यादव के आरोपों के बाद सियासत गर्म हो गई है। फिलहाल बीजेपी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी अपनी सफाई देगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
