जुबिली न्यूज डेस्क
आगरा के बालाजी ज्वैलर्स में हुई लूट और दुकान के मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस वारदात में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए हैं और इसे “फर्जी एनकाउंटर” करार दिया है।
सरकार पर लगाया गलत नाम चलवाने का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने दावा किया कि उन्हें आगरा से पार्टी कार्यकर्ता का फोन आया, जिसने बताया कि सरकार ने एनकाउंटर में मारे गए आरोपी का गलत नाम प्रचारित किया है। अखिलेश ने कहा, “जो सरकार एनकाउंटर कर रही हो और उसे असली नाम ही न पता हो, वह फर्जी एनकाउंटर है।”
जातीय भेदभाव का आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार एक जाति विशेष और समाजवादी समर्थकों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा, “जिसके शरीर में पीड़ा है, उसके साथ पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) है।” उनका दावा है कि आरोपी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर गलत नाम चलवाया गया।
पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग
अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से गलत नाम ट्वीट किया गया और जब स्थानीय पत्रकारों ने इसकी पुष्टि करने की कोशिश की तो उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिला। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
ये भी पढ़ें-मायावती ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, सतीश चंद्र मिश्रा भी रहे साथ
पीडीए की सरकार आने की बात दोहराई
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग सच्चाई छिपा रहे हैं और जातीय भेदभाव फैला रहे हैं, उन्हें आने वाली पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार में जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने पत्रकारों का भी आभार जताया जिन्होंने बाद में गलत नाम हटाया।