स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से सपा में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। अखिलेश यादव लगातार अपनी पार्टी को दोबारा जिंदा करने में लगे हुए है। अखिलेश यादव 13 उपचुनाव के लिए खास रणनीति बना रहे हैं। बसपा से उनका गठबंधन टूट गया है और अब नये रास्ते तलाश रहे हैं अखिलेश यादव।

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 13 विधानसभा सीटों पर अखिलेश यादव पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसी के तहत अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अहम बैठक की है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुलायम भी शामिल थे। हालांकि इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। उधर खबर तो यह भी आ रही है कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ अखिलेश यादव हाथ मिला सकते हैं।
उनके साथ अखिलेश की बैठक भी कल ही हो चुकी है। दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब योगी ने अपने कुनबे का विस्तार किया है। योगी ने औरैया, कानपुर देहात, बदायूं जैसे क्षेत्रों से भाजपा ने कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देते हुए सपा के गढ़ के क्षेत्र में नई परेशानी पैदा कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
