Thursday - 1 January 2026 - 1:56 PM

अखिलेश यादव ने योगी सरकार से नए साल पर मांगा तोहफा, जानें क्या 

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में निकली कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुरुष अभ्यर्थियों की आयु सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार की लचर भर्ती व्यवस्था के कारण हजारों युवा ओवरएज हो गए हैं। ऐसे में योगी सरकार को चाहिए कि वह आयु सीमा में छूट देकर युवाओं को नए साल का तोहफा दे

सोशल मीडिया पर उठाई मांग

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर योगी सरकार से यह मांग की। उन्होंने लिखा कि पुलिस भर्ती में बार-बार हो रही देरी और अनियमितताओं की वजह से कई योग्य उम्मीदवार उम्र सीमा पार कर चुके हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है, न कि युवाओं की।

अखिलेश यादव का बयान

सपा अध्यक्ष ने पोस्ट में लिखा:“भाजपा सरकार की खामियों के कारण अनियमित हुई पुलिस भर्ती और उसकी वजह से ओवरएज हो गए अभ्यर्थियों को उम्र की छूट देकर, उप्र सरकार नव वर्ष का तोहफ़ा दे।

भाजपा सरकार की लचर और दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया का ख़ामियाज़ा बेरोज़गार युवा क्यों भुगतें। हम पुलिस भर्ती के हर अभ्यर्थी की माँग के साथ हैं। युवाओं का भविष्य ही देश का भविष्य है।”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में कांस्टेबल के 32,679 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसमें:

  • पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष

  • महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है

इस फैसले के बाद पुरुष अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

अभ्यर्थियों का आरोप

भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का कहना है कि:

  • पुलिस भर्ती में वर्षों से देरी हो रही है

  • कई बार परीक्षा रद्द या टाल दी गई

  • इसी वजह से हजारों उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए

अब वे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-झांसी: सेंट्रल GST की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही मांग

कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल भी इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com