जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार (25 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात को लेकर भी अपनी बात रखी।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम अभी मिलने नहीं जाएंगे। जब समय ले लेंगे तब उनसे मिलने जाएंगे। अभी तो बहुत समय है, वो वापस थोड़े ही अंतरिक्ष चले जाएंगे। उनका अपना प्रोटोकॉल होगा, इसलिए हम साथी नेताओं से जानकारी लेकर उचित समय पर जाएंगे।”
अंतरिक्ष और तकनीक पर करनी है बातचीत
सपा प्रमुख ने कहा कि शुभांशु शुक्ला से मुलाकात के दौरान अंतरिक्ष और तकनीक से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत करनी है।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमें पुलवामा की गाड़ी की जानकारी अभी तक नहीं मिली। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि क्या सैटेलाइट या इमेजेस से इस तरह की जानकारी संभव है।”अखिलेश ने आगे कहा कि रिमोट सेंसिंग विभाग बहुत उपयोगी है। “ये विभाग बता सकता है कि कुआं कहां है, गड्ढा कहां है, खेती कहां है।
हमने खुद सैफई का नक्शा निकलवाया था, जिसमें अलग-अलग चरणों में गांव के विकास को देखा। सैटेलाइट इमेजेस और टेक्नोलॉजी से हम बदलावों की पहचान कर सकते हैं और ये विज्ञान हमें समाज के लिए कई उपयोगी जानकारियां आसानी से उपलब्ध करा सकता है।”