
न्यूज़ डेस्क।
विदेश में छुट्टी बीताने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ पहुंचे तो अमौसी एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने अपने विदेश भ्रमण के दौरान सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। हालांकि पार्टी की ओर से उनके बयान जारी किये गये। ट्विटर पर अखिलेश की अंतिम प्रतिक्रिया बीते 15 जून की है, जिसमें बढ़ते अपराध का हवाला देकर उन्होंने मोदी व योगी सरकार पर निशाना साधा है। इसके बाद अभी तक उन्होंने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
यह भी पढ़ें : तो इसलिए दुनियाभर के मुसलमान कर रहें है हज यात्रा का बहिष्कार
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में स्पीकर ने बागियों के सामने रखी ये शर्त
बता दें कि अखिलेश सामान्य तौर पर हर वर्ष राजनीति से कुछ समय निकालकर अपनी पत्नी डिम्पल यादव व बच्चों के साथ विदेशों में छुट्टियां मनाने जताते हैं। इस वर्ष भी पत्नी डिंपल, बेटा अर्जुन और बेटियां अदिति व टीना के साथ वह विदेश भ्रमण पर गये थे।
उन्होंने 01 जुलाई को अपना 46वां जन्मदिन भी परिवार के साथ विदेश में ही मनाया।
सपा कार्यालय में नियमित बैठक होगी
पार्टी नेताओं के मुताबिक अखिलेश बुधवार से माल एवेन्यू स्थित प्रदेश सपा कार्यालय में नियमित बैठेंगे। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
