जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर उत्तर प्रदेश में 10 सीटो पर मतदान जारी है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी भी कहर ढाह रही है। इस बीच मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने वोट डाला है.

वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं. जो गर्मी में वोटिंग हो रही है वो वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती है. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये वोट ही हमारे और आपके जीवन को बदल सकता है.
मतदाताओं से की अपील
सपा प्रमुख ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. यही वोट संविधान को मजबूत करेगा. जितना ज्यादा वोट डाला जाएगा, उतना ही लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा. यही वोट जीवन में बदलाव लाता है. बीजेपी की सरकार में जुमला, धोखा और झूठ का नाम ही गारंटी है. महंगाई इसलिए भी है कि बीजेपी कुछ लोगों को मुनाफा पहुंचाना चाहती है. कुछ जगहों से सूचनाएं आ रही है कि सरकार जबरदस्ती कर रही है. जब मैं खुद गाड़ी से उतरा तो पुलिसवाले को होश ही नहीं था. गाड़ी के चारों तरफ भाग रहा था.
ये भी पढ़ें-राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन की BJP में एंट्री
डिंपल यादव ने बेरोजगारी, महंगाई पर बोला हमला
जबकि मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
