जुबिली न्यूज डेस्क
नेताओं का आरोप-प्रतिरोप कोई नई बात नहीं है। ये आरोप लगाने का सिलसिला चलता ही रहता है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को इलेक्शन कमीशन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में चुनाव हारे हैं। वहीं अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस पर पलटवार किया है। राजभर अखिलेश पर जमकर बरसे और कहा वो अपनी 125 सीटों का हिसाब दे।

अखिलेश पर बरसे राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को विस चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक उनकी तरफ से हुई गलतियों पर उन्हें बात करनी चाहिए। चुनाव आयोग पर उनके द्वारा लगाया आरोप गलत है। राजभर ने शुक्रवार को कहा है कि सही मायने में अखिलेश को यह बोलना चाहिए था कि चुनाव आयोग ने उन्हें 125 सीटें जितवा दीं। नामांकन के अंतिम दिन तक जिस तरह से वह हर घंटे दो घंटे पर प्रत्याशियों के नाम बदल रहे थे उसे देखते हुए 125 सीटों पर मिली जीत भी बड़ी ही है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, पानी के बहाव के बीच ढह गया रेलवे पुल
क्या कहा था अखिलेश यादव ने
अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया को दिए इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव और रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा की पराजय के लिए चुनाव आयोग की बेईमानी को जिम्मेदार करार दिया और कहा कि अगर आयोग ने ईमानदारी से काम किया होता तो नतीजे कुछ और ही होते। आगे कहा कि इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में चुनाव हारे हैं। देश में अब कोई भी निष्पक्ष संस्थान बाकी नहीं रह गया है। सरकार दबाव डालकर इन संस्थानों से मनमाफिक काम करा रही है।वहीं इस आरोप को लेकर राजभर ने जमकर हमला बोला है, साथ ही ये भी कही है कि अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि कैसे वह 125 सीटें जीत गए।
ये भी पढ़ें-सोमालिया में आतंकी हमला, POLICE ने मार गिराए सभी आतंकी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
