
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इस शादी के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने जमकर डांस किया। शाहरुख खान और रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सितारे ढोल की धुन पर जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस वीडियो में आकाश की मां नीता अंबानी भी डांस करती दिखाई दे रही हैं। रणबीर और शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के लिए दुनिया के टॉप कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे थे।
इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और उनकी पत्नी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई सहित कई बड़े कारोबारी और नेता इस शादी में शामिल हुए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
