- सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025
- एडीए आलमबाग रायल्स, कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड व जेबी ग्रुप का भी शानदार प्रदर्शन
लखनऊ। एके इंफ्रा यूपी 65(वाराणसी), पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर), एडीए आलमबाग रायल्स, कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड और जेबी ग्रुप ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लीग के मैच आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर खेले जा रहे हैं।
मैन ऑफ द मैच खुशल रहेजा (तीन विकेट, नाबाद 21 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एके इंफ्रा यूपी 65(वाराणसी) ने शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर को 16 रन से शिकस्त दी। एके इंफ्रा यूपी 65 ने पहले बल्लेबाजी करते हए निर्धारित आठ ओवर में दो विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया। पंकज करमचंदानी ने 23 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से 47 रन की उम्दा पारी खेली।

देवेश इशरानी ने 37 व खुशल रहेजा ने नाबाद 21 रन जोड़े। जवाब में शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर पांच विकेट पर 97 रन ही बना सका। प्रशांत (33), सिद्धांत जसवानी (23) व तरुण (21) के प्रयास भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स के खिलाफ 48 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच गौरव तोलानी ने 33 रन बनाने के साथ दो विकेट भी झटके। पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 114 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अमन खटवानी (46 रन, 18 गेंद, 2 चौके, पांच छक्के) ने विस्फोटक पारी खेली। जवाब में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स की टीम 6 विकेट पर 66 रन ही बना सकी।
दूसरी ओर मेरी गोल्ड शिव सखी ने सुगनामल गोण्डा सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। सुगनामल गोण्डा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.5 ओवर में सात विकेट पर 60 रन बनाए। मेरी गोल्ड शिव सखी से मैन ऑफ द मैच वरुण चैनानी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेरी गोल्ड शिव सखी ने मोहित सचदेव (27) व नरेंद्र (नाबाद 19) की पारियों से 6 ओवर में दो विकेट पर 61 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आज मैचों के दौरान सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने मौजूद रहकर प्रतिभागी टीम में शामिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वहीं आयोजन में संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी व कपिल सावलानी सहित राहुल अथवानी व पुलकित राजपाल, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
अन्य मैचों में एडीए आलमबाग रायल्स ने मैन ऑफ द मैच रवि (नाबाद 46) की तूफानी पारी से सिंध सुपर किंग्स को 41 रन से हराया। अदा आलमबाग रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में सिंध सुपर किंग्स की टीम 6.5 ओवर में आठ विकेट पर 69 रन ही बना सकी। एडीए आलमबाग रायल्स से संदीप साधवानी ने तीन जबकि नारायण मंधानी व कपिल ने दो-दो विकेट चटकाए।
कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने लोकेश खत्री (55) व आकाश केशवानी (42) की पारियों से एबीसी चश्मेवाले सिल्वर स्ट्राइकर्स को 94 रन से शिकस्त दी। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच प्रतीक सेहता ने चार विकेट चटकाए। एक अन्य मैच में ऑरनेट जेबी वारियर्स (रायबरेली) ने निखिल मोटवानी (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स को 21 रन से हराया। वहीं जेबी ग्रुप ने भी शुभम (42) की उम्दा पारी से टीम कंगारू को 30 रन से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
