जुबिली न्यूज डेस्क
अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में शुक्रवार सुबह एक होटल में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
छोटी गली में होटल, आग पर काबू पाने में मुश्किल
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अजमेर के एक संकरे इलाके में बने पांच मंजिला होटल में हुआ। होटल के अंदर अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं। गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में कठिनाई हुई और आग तेजी से पूरे होटल में फैल गई।
अभी भी कई लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि होटल में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। हालांकि, अंदर कितने लोग हैं, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल अलर्ट मोड पर
घायलों को तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग कैसे लगी, इसकी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। आसपास की इमारतों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले अखिलेश यादव: “ये INDIA की जीत है”, BJP को दी सख्त चेतावनी
इलाके में दहशत का माहौल
होटल से धुएं और लपटों को निकलते देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।आधिकारिक बयान और घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।