Monday - 22 December 2025 - 10:00 PM

नगर निगम चुनाव से पहले अजित पवार का कांग्रेस से संपर्क, सियासी हलचल तेज

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ महायुति सरकार में शामिल उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा कांग्रेस से संपर्क साधे जाने की खबर सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, अजित पवार ने पुणे नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सतेज पाटिल से फोन पर बातचीत की।

बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान अजित पवार ने संभावित गठबंधन पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। इस पर कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने जवाब दिया कि इस विषय पर उन्हें पार्टी नेतृत्व से विचार-विमर्श करना होगा, क्योंकि कांग्रेस सम्मानजनक सीट हिस्सेदारी की अपेक्षा रखती है।

अजित पवार की एनसीपी फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार चला रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि एनसीपी (अजित पवार गुट) और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि 165 सदस्यीय पुणे नगर निगम में कांग्रेस सीमित सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के तहत पुणे सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और अब पार्टी नगर निगम चुनाव में भी अपनी जमीनी ताकत को मजबूत करने के लिए पर्याप्त सीटें चाहती है।

इधर, यह भी साफ हो चुका है कि महायुति में शामिल बीजेपी और अजित पवार गुट की एनसीपी पुणे नगर निगम चुनाव में अलग-अलग मैदान में उतरेंगे।

एक ओर अजित पवार कांग्रेस से संवाद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने पारंपरिक सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार गुट के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा में जुटी है।

इस बीच महाराष्ट्र की सियासत में यह भी चर्चा है कि अजित पवार गुट और शरद पवार गुट के बीच भी संवाद की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। सोमवार को जब इस बारे में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यदि कोई सुझाव आता है, तो उस पर चर्चा के लिए दरवाजे खुले हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com