अजय राय
लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय इलेक्टोरल बांड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होने कहा कि अभी तक उपलब्ध आंकड़ो से ही भाजपा की चार भ्रष्ट नीतियां सामने आ गई हैं।

अजय राय ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बांड केंद्र सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है। इसके माध्यम से केंद्र सरकार ने कंपनियों से चंदा लेकर धंधा दिया, उनसे रिश्वत ली, मनी लांड्रिंग की और प्रवर्तन निदेशालय के डर से भी चंदा लिया।
उन्होंने कहा कि अभी भी 2018 से 2019 के कुछ हिस्से की जानकारी नहीं दी गई है। इसमें 95 फीसदी पैसा भाजपा को गया है। अजय राय ने पीएम केयर फंड पर भी श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
अजय राय ने इस अवसर पर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जारी युवा, किसान, महिला और आदिवासी न्याय गारंटी का पोस्टर जारी किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा संकल्प है। इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनने के बाद हम इसे लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश में सरकार बनाएगा।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर उन्होंने कहा कि जल्द ही लिस्ट जारी की जाएगी। 17 में कुछ सीट और गठबंधन को देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लेने वाले हैं, देने वाले नहीं।
ये भी पढ़ें-आगरा सीट पर बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, जानें कौन है
राय ने कहा कि जैसे-जैसे इलेक्टोरल बांड डेटा का विश्लेषण आगे बढ़ेगा, भाजपा के भ्रष्टाचार के ऐसे कई मामले स्पष्ट होते जाएंगे। हम यूनिक (विशिष्ट) बांड आईडी नंबरों की भी मांग करते रहेंगे, ताकि हम दाताओं का प्राप्तकर्ताओं से सटीक मिलान कर सकें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
