- पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच अजय कुमार (125) के शतक से गोयल क्रिकेट अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में सोमवार को खेले गए मैच में मधुकर इलेवन को 36 रन से हराया.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर गोयल क्रिकेट अकादमी ने 38.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 245 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम से अजय कुमार ने 95 गेंदों पर 8 चौके व 10 छक्के से 125 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. इसके अलावा सौरभ यादव ने 37 व शिवम यादव ने 23 रन का योगदान किया. मधुकर इलेवन से शहजादे खान व विकास यादव ने 3-3 विकेट हासिल किये. सक्षम राय को 2 विकेट मिले.

जवाब में मधुकर इलेवन की टीम 36.5 ओवर में 209 रन ही बना सकी. टीम से कार्तिकेय सिंह ने 62 गेंदों पर 12 चौके व 3 छक्के से 89 रन की पारी खेली. उनके अलावा शिवांग पाण्डेय (23), विकास यादव (18) व दिव्यांशु सिंह (17) ही कुछ प्रतिरोध कर सके लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके. गोयल क्रिकेट अकादमी से सौरभ यादव ने 3 जबकि करन सिंह, अमन मोइन सिद्दीकी व अंकित कुमार को 2-2 विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
