
जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के फ्रन्टल संगठनों, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश चेयरमैनों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘जन मुद्दों पर संघर्ष करके कांग्रेस प्रदेश में नम्बर-1 की ताकत बनकर खड़ी होगी।
बैठक में उन्होंने अब तक किये गये संगठन विस्तार की विस्तृत रिपोर्ट ली तथा सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं नेताओं को यह निर्देशित किया कि कांग्रेस के सभी फ्रन्टल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठों को ग्राम पंचायत स्तर पर अपने संगठन को ले जाना है तथा हर एक को अपने विषय से सम्बन्धित विषय पर फोकस्ड रूप में काम करना है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, धरना-प्रदर्शन आदि सब में आप लोगों की भागीदारी प्रमुखता से सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे जन मुद्दों के संघर्ष के समय कांग्रेस ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर अपनी एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके, जिससे प्रशासन और शासन पर मजबूत दबाव जन-मुद्दों के समाधान पर बनाया जा सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी का आवाह्न किया प्रदेश में चल रहे उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ जिसकी जितनी क्षमता है, प्रत्याशियों के पक्ष में जुट जाएं, जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों की विजयी सुनिश्चित करायी जा सके।
यह भी पढ़ें : चुनावी मौसम में ही क्यों फिसलती है कांग्रेसी नेताओं की जुब़ान
इसी के साथ-साथ जहां चुनाव नहीं हैं वहां हम संगठन की प्राथमिक इकाई पंचायत स्तर तक अपने संगठन को तथा शहरों में वार्ड स्तर तक ले जायें क्योंकि जनता की समस्याएं हमें वहीं से उठानी होंगी और जनता के साथ खड़े होकरके मुद्दों के साथ संघर्ष और सरकार पर दबाव बनाकर उनके समाधान के लिए एक मजबूत ढ़ांचा खड़ा होना जरूरी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें हर स्कूल में, हर कालेज में, हर महाविद्यालय और हर विश्वविद्यालय में अपने संगठन को पहुंचाना है। हमें छात्र और अध्यापक दोनों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है। यह काम हमारे युवा और एन.एस.यू.आई. के साथी करेंगे वहीं कांग्रेस की उपस्थिति हर ब्लाक, तहसील, जिला तथा सत्र न्यायालय तक पहुंचाना है, यह काम हमारे विधि और मानवाधिकार विभाग के लोग करेंगे, सबसे बड़ा जनसंख्या का भार किसानों का है यह संगठन हमें ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत बनाना है।
इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग, अनु0 जाति, अल्पसंख्यक विभाग को भी जमीनी स्तर तक और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा तथा सूचना के अधिकार के तहत हमें अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है, जिससे सरकार की कमियों के साथ तथ्यात्मक रूप से हम शासन-प्रशासन पर दबाव बना सकें और जनसमस्याओं के समाधान में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव हमारी असली परीक्षा होगी। आप लोगों को पूरी ताकत और क्षमता के साथ चुनाव के पहले अपने संगठन को चुस्त-दुरूस्त और मजबूत बना लेना है, जिससे चुनाव में कांग्रेस को एक मजबूत ताकत के रूप में स्थापित किया जा सके।
यह भी पढ़ें : मजाज़ : इश्क की नाकामी से हार गई शायरी
यह भी पढ़ें : सावधान! नौ दिन मैं ढोंग में हूं
यह भी पढ़ें : विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की क्या है वजह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
