Thursday - 1 May 2025 - 1:24 PM

‘रेड 2’ से सिनेमाघरों में लौटे अजय देवगन, जानें दर्शको की प्रतिक्रिया

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई। अजय देवगन एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में लौट आए हैं। उनकी नई फिल्म ‘रेड 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस बार अजय देवगन के सामने हैं रितेश देशमुख, जो फिल्म में दादाभाई के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार, सत्ता और पावर के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर सूर्या की ‘रेट्रो’, नानी की ‘हिट 3’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ से मुकाबला है। ऐसे में पहले दिन फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिली है, आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ को मिल रही तारीफ

फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरदार रही। पहले दिन पहला शो देखने के बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए। अजय देवगन और रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला! जबरदस्त डायलॉग्स, इंटेंस सीन्स और अजय देवगन बेहतरीन फॉर्म में। यह एक धमाकेदार फिल्म है।”

एक अन्य दर्शक ने लिखा, “मस्ट वॉच! पिछले भाग से बहुत अलग, थ्रिलिंग। अजय देवगन ने शानदार भूमिका निभाई है और रितेश देशमुख की एक्टिंग टॉप क्लास है। कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है, जरूर देखें।”

एक यूजर ने फिल्म की कहानी की तारीफ करते हुए लिखा, “ईमानदारी बनाम सत्ता की एक एंटरटेनिंग कहानी। ‘रेड 2’ अपने स्ट्रॉन्ग नेरेटिव के लिए स्टैंडआउट करती है। अजय देवगन ने शांत लेकिन उग्र व्यवहार के साथ बेहतरीन परफॉर्म किया है, जिससे उनका किरदार यादगार बन गया है।”फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यूज की भरमार है। कई यूजर्स ने इसे ‘पैसा वसूल’ और ‘सुपरहिट’ करार दिया है।

ये भी पढ़ें-अजमेर: होटल में भीषण आग, 4 की जलकर मौत, कई लोग घायल

स्टार कास्ट और मेकर्स

‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक और कृष्ण कुमार। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रजेंट किया है, जबकि निर्माण पैनोरमा स्टूडियो ने किया है।

फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है।फिलहाल, शुरुआती रिव्यू के आधार पर ‘रेड 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी दौड़ लगाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com