न्यूज डेस्क
संगम नगरी के एक होटल में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने की वजह उसने मंदी और भ्रष्टाचार को बताया है। साथ ही पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को अपनी इस हालत का जिम्मेदार बताया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घरवालों को सूचना दे दी है। इसके अलावा मृतक के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बिजन दास है और उसकी उम्र 55 साल थी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाये। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर को बिजन दास किसी काम से असम से प्रयागराज आये थे। वह यहां के खुल्दाबाद इलाके में बने प्रयाग होटल में रुके हुए थे। रात को उन्हें कमरे में जाते हुए देखा गया, लेकिन सुबह वो कमरे से बाहर नहीं निकले। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर वेटर ने होटल के मैनेजर को बताया और उसके बाद कूलर के पीछे से देखा गया तो उनकी लाश पंखे से लटकी हुई दिखी। इसके बाद आनन फानन होटल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसे चार पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने मंदी के हालात को पी चिदंबरम को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उसने अपने गायक बेटे के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार भी लगाई है।
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में हैं। INX मीडिया मामले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

