जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई | टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अगस्त से एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। सलमान खान की मेज़बानी वाला ये शो हर सीज़न में नए ट्विस्ट लेकर आता है, लेकिन इस बार जो खबर सामने आई है, उसने सबको चौंका दिया है।
इस बार बिग बॉस के घर में एक एआई रोबोट ‘हबूबू’ को कंटेस्टेंट बनाया जा सकता है। यह पहली बार होगा जब किसी रियलिटी शो में कोई रोबोट प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेगा।
कौन है ‘हबूबू’ डॉल?
-
‘हबूबू’ UAE की पहली इंटरैक्टिव अमीराती रोबोट डॉल है।
-
इसे ‘लाबूबू’ डॉल की जगह पर तैयार किया गया है, जो पहले से ही पॉप मार्ट की वायरल सेंसेशन बन चुकी थी।
-
हबूबू को इंसानों की तरह भावनाएं समझने में और प्रतिक्रिया देने में बेहद सक्षम बताया गया है।
-
यह डॉल खाना बनाना, साफ-सफाई, और हिंदी समेत 7 भाषाएं बोलने में भी माहिर है।
-
16 साल की इस रोबोट डॉल में मजाकिया अंदाज़, क्लास और सुरीली आवाज की खूबियां हैं।
शो में इस डॉल की एंट्री को लेकर कहा जा रहा है कि यह टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का अनोखा मेल होगा और यह कंटेस्टेंट्स के बीच नया कॉम्पटीशन और मस्ती का माहौल बनाएगी।
इन सेलेब्स को किया गया है अप्रोच
बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने कई मशहूर चेहरों से बातचीत की है, जिनमें शामिल हैं:
-
एलनाज नौरोजी (The Traitors फेम)
-
लक्ष्य चौधरी
-
फैसल शेख (Mr. Faisu)
-
कनिका मान
-
डिनो जेम्स
-
जन्नत जुबैर
-
यूलिया वंतूर
-
फैसल खान
-
पारस कलनावत
-
रीम शेख
मेकर्स की ओर से क्या कहा गया?
फिलहाल बिग बॉस टीम या चैनल की ओर से हबूबू डॉल की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेकर्स शो को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए AI और ह्यूमन इंटरेक्शन को मिलाने की कोशिश में हैं।
क्या बदलेगी थीम?
इस बार शो की थीम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रियल बनाम वर्चुअल’ या ‘मानव बनाम मशीन’ जैसा कोई कांसेप्ट सामने आ सकता है, जो इस सीज़न को अब तक का सबसे इनोवेटिव और चौंकाने वाला सीज़न बना देगा।
ये भी पढ़ें-सपा में अंदरूनी घमासान! मनीष यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप
बिग बॉस 19 में AI रोबोट हबूबू की एंट्री अगर होती है तो यह रियलिटी शो के इतिहास में एक नया अध्याय होगा। जहां एक ओर इंसानी कंटेस्टेंट्स होंगे, वहीं दूसरी तरफ एक इमोशनल, समझदार और शरारती रोबोट… अब देखना ये है कि ये ‘रोबोट ड्रामा’ दर्शकों को कितना एंटरटेन करता है।