जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया।

मौके पर पहुंची टीम आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया है कि सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई।
पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने कहा कि दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है। इस दौरान आग तेजी से बेसमेंट में फैल रही है और यहां से धुंआ निकल रहा है। इस वजह से मरीजों को यहां से निकाला जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
