
लोकसभा चुनाव के प्रचार युद्ध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के गैरमौजूदगी में उनके भतीजे आकाश ने पार्टी की ओर से मोर्चा संभाला।
आगरा में हुई महागठबंधन की साझा रैली में बसपा प्रमुख मायावती शामिल नहीं हो पाईं। हालांकि, अखिलेश यादव इस दौरान आकाश के साथ रहे।
मायावती की अनुपस्थिति में उनके भतीजे आकाश आनंद ने रैली को ठीक उसी तरह संबोधित किया, जैसे मायावती रैलियों में आए समर्थकों को संबोधित करती हैं।
आकाश ने कहा कि मैं पहली बार आपके सामने आया हूं और अपनी बुआ का संदेश लाया हूं। अपनी बुआ की तरफ से मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। आकाश ने कहा कि विरोधियों की जमानत जब्त कर चुनाव आयोग को जवाब देना ही सही होगा।
बताते चले कि चुनाव आयोग ने मायावती के प्रचार पर 48 घण्टे के लिए बैन लगाया है। मायावती ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दायर कर रैली की इजाजत मांगी थी, लेकिन उनकी अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				