- 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025
लखनऊ। आगरा ने 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में गौतमबुद्ध नगर को रोमांचक मुकाबले में 51-35 अंक से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेरठ ने जीत दर्ज की।
चैंपियनशिप के पहले क्वार्टर फाइनल में मध्यांतर तक दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसके चलते मध्यांतर तक आगरा ने 29-21 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद आगरा ने आक्रामक खेल दिखाया जिसका उसे फायदा मिला। आगरा की ओर से अमन ने अकेले ही 27 अंक जुटाते हुए टीम की जीत तय की।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेरठ ने बागपत के खिलाफ 47-11 अंक से जीत दर्ज की। इस मैच में मेरठ मध्यांतर तक 39-8 से एकतरफा बढ़त बना चुकी थी। मेरठ की जीत में समीर ने 12 अंक जबकि कौशल ने 9 अंक जुटाकर अहम योगदान किया।
आज मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अंकुर आनंद सिंह व अभिनव सिंह पुंडीर सहित राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव चौधरी व मनोज दुबे ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ये जानकारी आयोजन सचिव नियाज अहमद ने देते हुए बताया कि समाचार लिखे जाने तक गोरखपुर व प्रयागराज के मध्य तीसरा और वाराणसी व सीतापुर के मध्य चौथा क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है।