- धनश्री संग तलाक पर चहल का खुलासा: ‘डिप्रेशन में था, आत्महत्या के ख्याल तक आए…’
जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में हैट्रिक लेने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक भावुक और चौंकाने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि अपनी निजी ज़िंदगी में चल रहे तनाव के चलते वे गहरे अवसाद (डिप्रेशन) में चले गए थे और एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने आत्महत्या तक के बारे में सोच लिया था।
राज शमनी के पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा
राज शमनी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान चहल ने अपनी निजी ज़िंदगी के कठिन दौर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि धनश्री वर्मा से तलाक के समय वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। उन्होंने कहा,“करीब चार-पांच महीने मैं डिप्रेशन में रहा। मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे। मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था। कुछ करीबी लोगों के अलावा मैंने किसी से ये बातें साझा नहीं कीं।”
क्रिकेट से भी लिया ब्रेक
चहल ने कहा कि मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी।“मैं मैदान पर 100 फीसदी नहीं दे पा रहा था, इसलिए ब्रेक लेना ज़रूरी था। लग रहा था कि ज़िंदगी में सब कुछ होते हुए भी कुछ अधूरा है।”
ये भी पढ़ें : Ind vs Eng 5th Test : भारत को शुरुआती झटका, यशस्वी सस्ते में आउट
‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया’
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई तरह की बातें कही गईं, जिन पर चहल ने पहली बार प्रतिक्रिया दी।“लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, लेकिन सच यह है कि मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मैं हमेशा अपने रिश्तों को दिल से निभाता हूं। जब लोगों को सच्चाई नहीं पता होती, तो वे कुछ भी लिख देते हैं।”
‘महिलाओं का सम्मान करना मुझे आता है’
चहल ने कहा कि वे दो बहनों के भाई हैं और महिलाओं का सम्मान करना उन्होंने परिवार से सीखा है। उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर भी कहा,“सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ दिखे, इसका मतलब कुछ भी नहीं होता। लोग सिर्फ व्यूज के लिए कहानियां बना लेते हैं।”
‘अब जवाब देने का वक्त था’
उन्होंने कहा कि वो हर बात का जवाब देना नहीं चाहते थे, लेकिन अब उन्हें लगा कि सच सामने लाना ज़रूरी है।