जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई टेस्ट में आखिरकार भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने पांचों दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया है।
हालांकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर बुलंद हौंसले के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरी थी लेकिन यहां पर उसको हार का मुंह देखना पड़ा है।
इस हार से भारत को आईसीसी WORLD टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इसके साथ भारत की हार से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को फिर से बल मिल गया है।
हालांकि भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदे खत्म नहीं हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज है। ऐसे में अगर भारत सीरीज में 2-1 से या फिर 3-1 से जीत हासिल करता है तो फाइनल में उसकी इंट्री हो जायेगी।
दूसरी ओर इंग्लैंड ने भारत को उसकी जमीन पर हराकर एक बार फिर सबको चौंका डाला है। ऐसे में इंग्लैंड का फाइनल में पहुंचाने का रास्ता अब आसान होता दिख रहा है।
इंग्लैंड अगर भारत के खिलाफ 3-0, 3-1 या 4-0 सीरीज अपने नाम करता है तो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। हालांकि यह कहना अभी जल्दीबाजी होगा भारत इतनी आसानी से हार मान जायेगा।
बात अगर ऑस्ट्रेलिया की जाये तो उसके लिए अब मौके बनते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड की जीत से उसको बड़ा फायदा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज अगर 1-0, 2-0 या 2-1 से जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में इंट्री हो जायेगी।
इतना ही नहीं भारत और इंग्लैंड की सीरीज ड्रॉ होती है तो भी ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलता नजर आयेगा। हालांकि जानकार मान रहे हैं कि भारतीय टीम अगले टेस्ट से वापसी कर सकती है। चेन्नई में ही दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले टेस्ट में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
Qualification scenarios for the #WTC21 finals:
India can still qualify if…
🇮🇳 2-1
🇮🇳 3-1England qualify if…
🏴 3-0
🏴 3-1
🏴 4-0Australia qualify if…
🏴 1-0
🏴 2-0
🏴 2-1
🤝 1-1
🤝 2-2— ICC (@ICC) February 9, 2021