जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त काफी तनाव है लेकिन इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि दोनों देशों के बीच अब युद्धविराम पर सहमति बन गई।
इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है और कहा है कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ है।
उन्होंने कहा, ”संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।
दूसरी तरफ सीजफायर को लेकर विपक्ष की मुख्य पार्टी कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी ट्रेंड करने लगी है और कांग्र्रेस कह रही है कि इंदिरा गांधी आसान होना आसान नहीं। कांग्रेस मोदी का नाम लिए बगैर उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री बता डाला है। अगर इतिहास के पन्नों को पलटे तो आपको पता चलेगा कि इंदिरा गांधी ने 1971 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए उसे घुटनों पर ला दिया था।
इंदिरा गांधी होना आसान नहीं pic.twitter.com/lerjJq8w5U
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 10, 2025
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “इंदिरा गांधी होना आसान नहीं है।” उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें इंदिरा गांधी सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रही हैं। एक अन्य पोस्ट में श्रीनेत ने लिखा “अमेरिका की आंखों में आंख डालकर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व का भूगोल बदल देने वाली थीं इंदिरा गांधी। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां कुछ लोगों ने इसे राष्ट्रवाद से जोड़कर सराहा, तो कुछ ने इसे वर्तमान हालात पर तंज के रूप में देखा।
यूँ ही कोई इंदिरा गांधी नहीं बन जाता। pic.twitter.com/wZmS8B3Irb
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) May 10, 2025