Sunday - 14 January 2024 - 1:11 PM

राकेश टिकैत पर हमले के बाद भाई नरेश ने भरी हुंकार

जुबिली न्यूज डेस्क

राजस्थान के अलवर में शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर हमला हुआ था। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

किसान नेता राकेश टिकैत के बड़े भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस घटना को लेकर मुजफ्फरनगर में एक बैठक कर किसानों से अपील करते हुए कहा कि 4 अप्रैल और 17 अप्रैल को होने वाली महापंचायतों में सभी किसान जितना हो सकते उतनी ताकत दिखाएं।

साभार : इंडियन एक्सप्रेस.

शुक्रवार को अलवर के ततरपुर चौक पर राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे। इस घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

ये भी पढ़े : ममता के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- गुजरात के पीड़ितों को मंत्री पद…

ये भी पढ़े :  …तो ABVP के कार्यकर्त्ताओं ने किया था टिकैत पर हमला

इस मामले में पुलिस ने एक छात्र नेता के साथ चार लोगों को हिरासत में भी लिया था। भारतीय किसान यूनियन का कहना था कि हिरासत में लिए गए लोग भाजपा से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हैं।

संगठन का आरोप है कि इस हमले के पीछे भाजपा का हाथ है। इस मामले में राजनीति शुरु हो गई है।

टिकैत के साथ हुई घटना पर शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है।

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे!”

इसके पहले माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर एबीवीपी के सदस्यों ने हमला किया।

ये भी पढ़े : स्वामी ने ईवीएम को कहा ‘होलसेल फ्रॉड’ तो दिग्विजय ने पूछा ये सवाल

ये भी पढ़े : टिकैत ने बीजेपी को दी धमकी, कहा-विधायक गुंडों से हमला…

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’

गहलोत के अनुसार, ‘भाजपा किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी, अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो शर्मनाक है।’

ये भी पढ़े : कौन है ये खूबसूरत एक्ट्रेस जो आजमाएंगी यहां किस्मत

ये भी पढ़े :  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भड़कीं तुलसी गैबर्ड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com