जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सूरत, इंदौर के बाद कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। दरअसल ओडिशा के पुरी में कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लडऩे से साफ मना कर दिया है।
इसके पीछे क वजह उन्होंने फाइनेंशियल परेशानी करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी कोई फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
इस वजह से उनको चुनाव लडऩे में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी फंडिंग के बिना चुनावी कैंपेन करना उनके लिए असान नहीं है।
इस वजह से उन्होंने चुनाव लडऩे से साफ इनकार कर दिया है और टिकट लौटाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए संभव नहीं है इसलिए मैंने चुनाव लडऩे से मना कर दिया है। टिकट लौटा रही हूं। गौरतलब हो कि यहां से संबित पात्रा बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखे पत्र में सुचरिता ने कहा, पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा कैंपेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर जब मैंने ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार जी को बताया तो उन्होंने कहा कि आप खुद इसका इंतजाम करिए।
कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। लोकसभा चुनाव के दो दौर के मतदान हो गए है और अभी पांच चरण बचे हुए है। हाल में देखने को मिला है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ चीजों को काफी घमसान मचा हुआ है। दिल्ली कांग्रेस में भी बवाल है और वहां पर पार्टी के नेताओं के बीच तालमेल की भार कमी देखने को मिल रही है। इससे पहले सूरत और इंदौर के प्रत्याशियों ने चुनाव लडऩे को लेकर बड़ा कदम उठाया था और ओडिशा के कांग्रेस प्रत्याशी का भी यहीं हाल रहा है। हालांकि कांग्रेस पार्टी इस वक्त फंड की कमी से जूझ रही है, इसको लेकर उसने कई बार में मीडिया में कहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
