जुबिली न्यूज डेस्क
शिवेसना नेता के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कराची को लेकर बड़ी बात कही है।
रविवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी ‘अखंड भारत’ में विश्वास करती है और कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा।

दरअसल भाजपा नेता फडणवीस एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें शिवसेना नेता ने बांद्रा वेस्ट स्थित कराची स्वीट्स की दुकान के मालिक को कथित तौर पर कराची शब्द को हटाने के लिए कहा था।
उन्होंने कहा, “हम अखंड भारत में विश्वास करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा।”
मालूम हो कि शिवसेना नेता नितिन मधुकर नंदगांवकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कराची स्वीट्स दुकान के मालिक को दुकान का नाम बदलने के लिए कहा गया है। वीडियो में शिवसेना नेता नितिन मधुकर कहते हैं, “आपको यह करना होगा, हम आपको समय दे रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : पूरा भारत तो कभी नहीं लड़ा, मुट्ठी भर ने ही बदला हमेशा इतिहास
यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर मुलायम की ये खास PHOTOS हुई वायरल, देखें यहां
यह भी पढ़ें : श्राद्ध वाले दिन मुर्दा घर लौटा वो भी खुद चलकर

शिवसेना नेता का वीडियो वायरल होने के बाद यह दुकान चर्चा में आ गया था। नितिन की धमकी के बार दुकान मालिक ने दुकान को नाम को कपड़े से ढक दिया था।
हालांकि नितिन नंदगांवकर के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ह निरर्थक मांग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकान का नाम बदलना पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया “कराची बेकरी और कराची मिठाई पिछले 60 वर्षों से मुंबई में है। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। अब उनके नामों को बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। उनका नाम बदलने के लिए शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।
यह भी पढ़ें : तेजस के बाद अब इन ट्रेनों पर भी बढ़ सकता है संकट
यह भी पढ़ें : चार साल में शिरडी से लापता हुए 279 लोग
यह भी पढ़ें : तो इसी सुरंग से पाकिस्तान से भारत में आए थे चरमपंथी
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					