जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से बेदखल होने के बाद से ही लगाातर सुर्खियों में है और अब पूरे मामले में लगातार बयान दे रहे हैं।
रविवार की सुबह उन्होंने पहला पोस्ट में कुछ जयचंदो की बात कर बिहार की सियासत में एक बार फिर भूचाल लाया। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अपने भाई को तेजस्वी यादव को अर्जुन करार दिया है।
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें : तेज प्रताप का दर्द : मेरे प्यारे मम्मी-पापा…’और फिर जयचंद पर तीखा तंज!
कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि तेजप्रताप किसे जयचंद कह रहे हैं और उनके पोस्ट से राजद के अंदर चल रहे आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आए हैं। तेज प्रताप कहना चाहते हैं कि कुछ लोग पार्टी और परिवार में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने संदेश में साफ इशारा किया है कि कुछ जयचंद जैसे लालची लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
