जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की भारत में चल रही है। उधर विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले रोमांचक दौर में पहुंच गए है। दो दिन पहले वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप से बाहर हुई थी। स्कॉडलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को पराजित कर विश्व कप से बाहर कर दिया था।
अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का सुपर सिक्स का एक करीबी मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से पराजित किया और इस तरह से अब जिम्बाब्वे भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगा जबकि स्कॉटलैंड चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है।

2023 के वर्ल्ड कप के लिए केवल श्रीलंका ने क्वालिफाई किया है। अभी नीदरलैंड का मैच स्कॉटलैंड से होना है। इसके बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेगी।
ऐसा रहा स्कॉटलैंड का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
- 1999 – ग्रुप स्टेज
- 2007- ग्रुप स्टेज
- 2015- ग्रुप चरण
- 2023- चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है स्कॉटलैंड
इस अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 234 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 41.1 ओवर्स में 203 रनों पर सिमट गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
