Friday - 30 May 2025 - 1:33 AM

मैदान में भिड़ंत और फिर BCCI का बवाल फैसला ! देखिए पूरा ड्रामा इस खास Video में

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिससे टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। इस हार के बाद टीम को एक और झटका लगा है—तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी अगले मुकाबले के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

दरअसल, सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आपस में भिड़ गए।

यह विवाद मैच के 8वें ओवर में तब शुरू हुआ जब दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया। इस पर अभिषेक भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ते देख अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

इस अनुशासनहीनता के चलते दिग्वेश राठी पर सख्त कार्रवाई हुई है। उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी कार्रवाई करते हुए उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 30% तक बढ़ सकती है बिजली दरें, प्राइवेट कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव

ये भी पढ़ें-सिर्फ़ घर नहीं, गर्भ तक पहुँच रही हैं हीट वेव्स

अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन (चार चौके और छह छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 47 रन (चार चौके और एक छक्का) बनाए। इन ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया।

https://twitter.com/Abhi321997/status/1924697893522571661

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “अनुच्छेद 2.5 के तहत यह राठी का इस सीजन में तीसरा लेवल 1 का अपराध था। उन्हें इस बार दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। इससे पहले भी उन्हें तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं, जिसके चलते अब उनके पास कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं। इसी आधार पर उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है।”

बता दें कि दिग्वेश राठी इससे पहले पंजाब के खिलाफ मैच में भी अनुचित व्यवहार के चलते अपनी मैच फीस गंवा चुके हैं। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार, लेवल 1 उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम माना जाता है।

https://twitter.com/jitesh_fx/status/1924696738574782743

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन (35) और कामिंडू मेंडिस (32) ने भी अहम पारियां खेलीं। इससे पहले मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्कराम (61) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत एलएसजी ने एसआरएच के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com