जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: योगी सरकार में लगातार विवादें का सिलसिला जारी है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आरोपों के बाद अब राज्यमंत्री केपी मलिक के दोनों पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने खेल मंत्री और खेल निदेशक दोनों को पत्र लिखा, लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बाबा शाहमल के नाम पर बने खेल स्टेडियम का ताला अभी तक नहीं खुल सका। जिसे लेकर केपी मलिक ने पत्र लिखा था।
बड़ौत में खेल स्टेडियम पर ढाई साल से ताला लटका होने के कारण राज्यमंत्री केपी मलिक ने एक पत्र खेल मंत्री को 28 मई 2022 को लिखा था। स्टेडियम की हालत खराब होने व कोच नहीं होने समेत अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया था। इसके बाद खेल निदेशक को 27 जून को पत्र लिखा था और उनको भी यह समस्याएं बताते हुए स्टेडियम शुरू कराने की मांग की गई थी। इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

स्टेडियम पर लगा ताला
भाजपा सरकार में हुआ उद्घाटन
ये भी पढ़ें-BJP के और करीब आए OP राजभर ! मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा
ये भी पढ़ें-CBSC Board : 12वीं के नतीजे घोषित, 92.71% छात्र पास
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
